उदयपुर। अदालत परिसर में एक बार फिर बार अध्यक्ष और पूर्व महासचिव की रंजिश उजागर हो गई। दोनों अदालत परिसर में आपस में लड़ पड़े और एक-दूसरे पर लात-मुक्के बरसाए, यहां तक कि हमले में चाकू का भी उपयोग किया, लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका कि चाकू कौन लेकर आया? फिलहाल भूपालपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों का परस्पर मामला दर्ज किया। उधर, पूर्व महासचिव को शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
हुआ यूं कि उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीमच माता स्कीम निवासी भरत कुमार पुत्र रामेश्वरलाल जोशी लोढ़ा कॉम्पलेक्स स्थित अपने कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहे थे, अपरान्ह करीब तीन बजे पिछोली निवासी कैलाश भारद्धाज अदालत में आया और अदालत परिसर में अपनी टेबल पर बैठे नोटेरी अधिवक्ता गोपालकृष्ण बाहेती के पास गया और उसके मोबाइल से भरत जोशी को फोन कर बातचीत व चाय-पानी के लिए बुलाया।
उसे दो बार अधिवक्ता बाहेती के मोबाइल से फोन कर भरत को बुलाया। करीब साढ़े तीन बजे भरत अपनी बाईक लेकर जैसे ही अदालत परिसर में पहुंचा और मोटरसाइकिल खड़ी कर नोटेरी अधिवक्ता की टेबल की तरफ गया वहां पहले से ही बैठे कैलाश भारद्धाज कुर्सी को धकेलता हुआ जोशी पर चढ़ पड़ा और धक्कामुक्की कर लात-मुक्के चलाने लगा।
इस पर भरत ने भी प्रत्युत्तर में लात-मुक्के जमाए। दोनों आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। इस दौरान कोई एक चाकू लेकर आ गया और चाकू से हमला करने लगे। चाकू से कैलाश भारद्धाज के हाथ पर खरोचें आई, जबकि भरत जोशी का कहना है कि यदि अधिवक्ता उसे नहीं पकड़ते तो वह आज मुझे जान से मार देता। मामला बढ़ता हुआ देख और अदालत परिसर में मौजूद अधिवक्ता वहां एकत्रित हो गए और दोनों को छुड़ाने लगे।
यह देख कैलाश भारद्धाज अपनी कार में चाकू डालकर सीधा भूपालपुरा थाने पहुंच गया। उधर, भूपालपुरा थाना पुलिस को अदालत परिसर में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना मिली, इस पर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, वहां भरत जोशी मिला और घटना की जानकारी दी। उधर, थाने से सूचना मिली कि कैलाश भारद्धाज वहां पहुंच गया है।
इस पर थानाधिकारी तुरन्त थाने पर आए और पीछे-पीछे भरत जोशी भी थाने पर आ गया। इस दौरान भूपालपुरा थाने में दोनों अधिवक्ताओं के समर्थक भी पहुंच गए। पहले आपस में समझाईश की बात करने लगे, लेकिन भरत ने मना कर दिया तब दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे से उलझ पड़े। इस पर थानाधिकारी के निर्देश पर दोनों का मेडिकल करवाया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि भरत जोशी ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसे 3.26 बजे बाहेती के मोबाइल से फोन कर बातचीत व चाय-पानी के लिए अदालत परिसर में बुलाया। जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो कैलाश ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में मुझे जान से मारने की नियत से अपनी कार से चाकू निकाल कर हमला किया और उसके बाद वहां से फरार हो गया।
पूर्व में भी मुझे जान से मारने की धमकी कैलाश दे चुका है, जिसकी रिपोर्ट भी मैंने भूपालपुरा थाने पर दी थी। जोशी ने भारद्धाज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और उससे जान का खतरा होना बताया। हमले का कारण पूछने पर जोशी का कहना है कि अभी 21 दिन तक जेल में रहने के कारण वह कुंठित हो गया और मुझ पर यह आरोप लगाता है कि बार ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। इसी बात को लेकर वह मुझसे रंजिश रखता है।
दूसरी तरफ कैलाश भारद्धाज ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए रिटीकेशन शेड के मामले में लड़ाई की और 21 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में रहा। जेल से आने के बाद से भरत जोशी लगातार मुझ पर कमेंट कसने लगा कि 20 दिन तक जेल में रहने के बाद भी हैंकड़ी नहीं उतरी। अधिवक्ताओं की नेतागिरी करता है। यही नहीं मेरे खिलाफ अधिवक्ताओं से भी इसी तरह की बातचीत करता है।
विगत 5-7 दिनों से मुझे टॉर्चर कर रहा है और यह भी कह रहा है कि हीरोगिरी निकल जाएगी। आज मैंने उसे बातचीत के लिए बुलाया तो उसने आते ही मुझसे मारपीट की और चाकू लेकर आया और मुझ पर हमला किया।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों द्वारा दी गई परस्पर रिपोर्ट को दर्ज कर लिया गया है। मौके पर चाकू कौन लेकर पहुंचा इसकी जांच की जाएगी, क्योंकि कैलाश भारद्धाज शराब के नशे में पाया गया इसलिए इसे शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इनका कहना है
मुझे बातचीत के लिए बुलाया और मुझ पर शराब के नशे में 21 दिन जेल में रहने की खुंदस निकालते हुए मुझ पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस संबंध में शुक्रवार को बार कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी और उसमें मुझ पर हुए हमले पर विचार-विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी मुझे मार्च माह में जान से मारने की धमकी दे चुका है।
भरत जोशी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर
मेरे 21 दिन तक जेल में रहने को लेकर अध्यक्ष लगातार मुझ पर कमेंट कस रहा था। विगत पांच-सात दिन से लगातार इसी बात को लेकर मुझे जेल में रहने को लेकर टॉर्चर कर रहा था और मुझे कह रहा था कि हीरोगिरी नहीं निकली क्या? आज मुझे कहा कि मैं डॉन हूँ और मुझसे अडऩा मत और मैंने बातचीत के लिए बुलाया और मुझ पर चाकू से हमला किया। मैं उससे चाकू छिन कर थाने में लेकर आया और रिपोर्ट दर्ज कराने आया।
कैलाश भारद्धाज, पूर्व महासचिव बार एसोसिएशन उदयपुर
दोनों की परस्पर रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मामला दर्ज कर लिए गए है। अदालत परिसर में चाकू कौन लेकर पहुंचा है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। कैलाश भारद्धाज शराब के नशे में था इसलिए इसे शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों रिपोर्टों की जांच के बाद ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
चांदमल सिंगारिया, थानाधिकारी भूपालपुरा