पाली। हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में मैन पुलिस लाईन रोड स्थित स्थानीय मुख्य कार्यालय में महायोगी जगत् गुरू गोरक्षनाथ महाराज की अक्षय जयंती प्रकोटत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र नाथ योगी ने बताया की कार्यकर्ताओं नें गोरक्षनाथ की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ योगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इनकी रचनाओं तथा साधना में योग के अंग क्रिया योग अर्थात् तप स्वाध्याय और ईश्वर प्राणीधन को अधिक महत्व दिया गया है।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढचढकर भाग लिया।प्रथम स्थान वैभव, द्वितीय स्थान सुरेश कुमार ने प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मान के साथ पुरूस्कार दिए।
इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के शहर महामंत्री अरविन्द सोलंकी, शहर सचिव अचल सिंह पुनायता, संगठन मंत्री राकेश सिगाडिया, वार्ड अध्यक्ष वैभव परमार, दिनेश बैरवा, भवानी सिंह,विक्रम सिह, प्रदीप हर्षालिया,युगल कुमावत, उत्तम सिंह,दिपक देवडा,निर्मल गोस्वामी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।