नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए अमरीका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने शनिवार को यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने कुक के साथ डिजिटल इंडिया की पहल के बारे में चर्चा की। इस दौरान कुक ने ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप्प’ का लेटेस्ट वर्जन भी उन्हें तोहफे में दिया।
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हाल ही में हुए चुनाव परिणामों पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और अपनी भारत यात्रा के बारे में बताते कहा कि यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान कुक ने प्रधानमंत्री को देश के विभिन्न भागों की अपनी यात्रा में युवाओं, व्यापार जगत के नेताओं, फिल्म अभिनेता सहित लोगों के साथ अपनी बैठकों के बारे में बात की। विशेष रूप से, उन्होंने अपनी यात्रा में मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर और आईपीएल के एक क्रिकेट मैच देखने का उल्लेख किया।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कुक को अपने डिजिटल इंडिया योजना के बारे में बताया और ई-शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की आय में वृद्धि के रूप में डिजिटल भारत के तीन प्रमुख उद्देश्यों को बताया और इन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए ऐपल से समर्थन भी मांगा।
उन्होंने कुक के साथ साइबर सुरक्षा और डेटा एन्क्रिप्शन के मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने साइबर अपराध की चुनौतियों से निपटने और वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए कुक को प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री ने कुक का भारत में विश्वास देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इन अनुभवों को निश्चित रूप से कुक के व्यापार निर्णयों के रास्ते पर लाना होगा।
कुक ने प्रधानमंत्री के साथ भारत में एपल इंक के भविष्य की योजना साझा करते हुए भारत में विनिर्माण और खुदरा बिक्री की संभावनाओं को लेकर भी बात की।
कुक ने भारत में युवा प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में महत्वपूर्ण कौशल है जो ऐपल का दोहन करना चाहते हैं।
इस दौरान कुक ने प्रधानमंत्री की पहल अक्षय ऊर्जा की भी सराहना की और कहा कि ऐपल का 93 प्रतिशत हिस्सा अक्षय ऊर्जा पर चलता है। कुक ने मोदी से अक्षय ऊर्जा के लिए ऐपल की पूरी आपूर्ति श्रृंखला को स्थानांतरित करने की योजना पर भी बात की।
इस दौरान टिम कुक ने पीएम मोदी को ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप्प’ का लेटेस्ट वर्जन भी तोहफे के रुप में दिया। तोहफे के बारे में टि्वटर पर जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री ने कि अपडेटेड वर्जन में कार्यकर्ताओं के लिए भी नेटवर्क उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री ने इस ऐप को लॉन्च करने के लिए ऐपल के सीईओ टिम कुक को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप ‘माइ नेटवर्क’ फीचर को जरूर देखें। यह आपको सामाजिक मंचों पर अपना योगदान देने में सशक्त करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एप्प के जरिए आप अपने आइडिया भी साझा कर सकते हैं। इसके अलावा रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
टिम कुक ने सोशल साइट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को इस बड़ी मुलाकात के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वह पहले से ही भारत की अगली यात्रा के लिए योजना बनाएंगे। कुक ने प्रधानमंत्री को उनकी नई एप्लिकेशन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
जानकारी हो कि कुक और मोदी के बीच यह दूसरी मुलाकात है। कुक मोदी की अमरीका विजिट के दौरान उनसे मिल चुके हैं। सितंबर 2015 में सिलिकॉन वैली में कुक और मोदी की मुलाकात काफी पॉजिटिव बताई गई थी।