जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले में एक युवक को अपने ऊंट को भीषण गर्मी में दिनभर धूप में खड़ा रखने की सजा अपनी जान देकर भुगतनी पड़ी।
दरअसल मांगता गांव ऊर्जाराम ने अपने घर के बाहर ऊंट को बांध रखा था। इस दौरान उसके घर कुछ मेहमान आ गए। मेहमानों के साथ समय बतियाने में व्यस्त ऊर्जाराम पूरी तरह से भूल गया कि उसका ऊंट बाहर धूप में बंधा हुआ है।
शाम होने पर उसे यकायक याद आया कि ऊंट दिनभर तेज धूप में ही बंधा रह गया और इस दौरान उसे न खाने को कुछ मिला और न ही पानी। इस पर वह बाहर गया और ऊंट को संभाला। दिनभर धूप में तपने से आक्रोशित ऊंट ने ऊर्जाराम के निकट आने पर उसका सिर अपने मुंह में ले लिया और जोर-जोर से पटकने लगा।
ऊर्जाराम के चिल्लाने पर अन्य लोग वहां दौड़े और उसे छुड़ाने का प्रयास किया। तब तक ऊंट अपना काम कर चुका था। ऊंट तब तक ऊर्जाराम को तीन-चार बार उठाकर पटक चुका था। इस कारण उसकी मौत हो गई। बाद में कई ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से ऊंट पर काबू पाया।