मुंबई। क्वाडियो डिवाइसेस ने पहली बार एंड्राएड हियरिंग एप को लांच किया है, इसे आडियोलॉजिस्ट ने भी एप्रूव किया है। इसे मेडिकल क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा रहा है। यह एक अत्याधुनिक एर्फोडेबल व एक्सेसिबल एप है, जिसे मोबाईल में डाउनलोड किया जा सकता है।
गौरतलब है कि भारत में 60 वर्ष के उपर के लाखों लोग सुनने की समस्या से पीडित हैं। उनके लिए क्वाडियो डिवाइसेस प्रा.लि. द्वारा लांच किए गए एंड्राएड हियरिंग एप फायदेमंद होगा। वृदधों के लिए यह एप बहुत ही कारगर व सस्ता है।
इसके साथ ही आईओएस भी कंपनी द्वारा लांच किया गया है। यह जानकारी क्वाडियो डिवाइसेस के सीईओ नीरज डोटेल व कंपनी के सह-संस्थापक व सीटीओ अनुराग शर्मा ने दी है। इस मौके पर पद्यश्री पुरस्कार विजेता व हिंदुजा अस्पताल के ईएनटी के विशेषज्ञ सर्जन डॉ. मिलिंद कीर्तने ने डिवाइस की विशेषताओं को बताया।