न्यूयार्क। अमरीका के पेंसिल्वेनिया में सरकारी अभियोजकों ने 53 वर्षीय भारतीय अमरीकी चिकित्सक पर स्वास्थ्य सेवाओं में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है।
यदि डॉक्टर पर लगे ये आरोप सही प्रमाणित होते हैं, तो पेंसिल्वेनिया के आर्मस्ट्रांग काउंटी के रहने वाले इस डॉक्टर समीर कुमार शाह को अधिकतम 10 साल कैद की सजा हो सकती है और ढाई लाख डॉलर का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।
कानूनी दस्तावेजों के अनुसार अमरीका की एक फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने मंगलवार को शाह को स्वास्थ्य सेवा में फर्जीवाड़े के दो मामलों में आरोपी बनाया।
अधिवक्ता डेविड हिकटन ने बताया कि शाह ने मेडिकेयर और मेडिकेड जैसे स्वास्थ्य सेवा लाभ कार्यक्रमों में धोखाधड़ी के इरादे से जानबूझकर स्वास्थ्य सेवा लाभ, सामग्री एवं सेवा के वितरण तथा भुगतान के संदर्भ में फर्जी योजना चलाई।