नई दिल्ली। जम्मू क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को प्रतिबंधित किये जाने के मामले में भाजपा ने जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर डी शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है।
भाजपा महासचिव राममाधव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर डी शर्मा द्वारा एबीवीपी पर प्रतिबंध को उनके ‘जिद्दी व्यवहार’ का नमूना है। उन्होंने कहा जम्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन में आ गए हैं। श्रीनगर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और वीसी के काम करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।