नई दिल्ली। आयकर विभाग अब जल्द ही कुछ और नए खुलासे करने वाला है। इन खुलासो के तहत विभाग उन करदाताओं के नाम सार्वजनिक करेगा जिन पर एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि का ऋण बकाया है। इस कार्य को आयकर विभाग इस वित्त वर्ष से ही अंजाम देगा।
विभाग ने गत वर्ष से ही टैक्स डिफॉल्टरों के नाम प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना शुरू किया है, जिसके तहत अब तक देश भर से इस तरह के 67 डिफाल्टरों के नाम उनके पते, संपर्क और पैन कार्ड संख्या के साथ प्रकाशित किए गए हैं। वहीं इनमें कपंनियों के मामलों में शेयरधारकों के नाम भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक अब तक यह कार्रवाई लगभग 20-30 करोड़ रुपए की चूक करने वाले डिफॉल्टरों तक सीमित थी लेकिन नई पहल से उन डिफॉल्टरों के नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि का टैक्स नहीं चुकाया है।
31 मार्च 2016 तक एक करोड़ या इससे अधिक राशि के टैक्स बकाया वाले सभी श्रेणी के करदाताओं के ‘नाम प्रकाशित करवाने’ का फैसला किया गया है जिसमें व्यक्तिगत व कॉर्पोरेट करदाता शामिल होंगे। इन करदाताओं के नाम आगामी वर्ष 31 जुलाई से पहले प्रकाशित करवाए जाएंगे।