नई दिल्ली। बॉलीवुड में समानान्तर सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा राधिका आप्टे ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘फोबियाÓ डराने के साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।
रागिनी एमएमएस फेम निर्देशक पवल कृपलानी के निर्देशित बनी इस फिल्म में राधिका मुख्य भूमिका में है। राधिका ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार महक नाम की एक ऐसी स्वतंत्र विचारों वाली पेंटर का हैं, जिसे घर से बाहर निकलने से डर लगता है।
उन्होंने कहा महक को लगता है कि अगर वह घर से बाहर निकली तो कुछ अनहोनी हो जाएगी लेकिन दिक्कत यह है कि घर के अंदर डर उसका पीछा नहीं छोड़ता और वहां भी उसे रहने में काफी परेशानी होती है।
राधिका ने कहा यह उनकी पहली साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है और बॉलीवुड में ऐसे फिल्में कम ही बनी हैं। ‘फोबिया’ आपको डराने के साथ ही आपका मनोरंजन भी करेगी।
उन्होंने कहा फिल्म की तैयारी के लिए मैंने यूट््यूब पर वीडियो और ऐसी कई फिल्में देखने के साथ ही मनोविज्ञान से जुड़े चिकित्सक और ऐसे रोगियों से भी मुलाकात की थी।
27 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का एक पोस्टर राधिका ने मंगलवार को ही अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जिस में एक चेहरे के अंदर कई
चेहरे नजर आ रहे हैं, शायद यह भी एक तरह का फोबिया ही है।