मुबई। अभिनेत्री सारिका और फिल्मकार जाहनू बरूआ सातवें जागरण फिल्मोत्सव में क्रमश इंडियन फीचर फिल्म ज्यूरी और इंटरनेशनल फिल्म ज्यूरी की अगुवाई करेंगे।
पचपन वर्षीय ‘परजानिया’ अभिनेत्री फिल्मोत्सव के ‘इंडियन शोकेस’ के लिए पांच सदस्यीय ज्यूरी की अगुवाई करेंगी। ज्यूरी फीचर फिल्म श्रेणी में 16 पुरस्कारों पर निर्णय लेगी।
तिरसठ वर्षीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार तीन सदस्यीय एक ज्यूरी का नेतृत्व करेंगे जो 50 लघु फिल्में देखेगी और इस श्रेणी में तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों पर निर्णय लेगी।
तीन माह के इस फिल्मोत्सव में 57 देश हिस्सा लेंगे और क्यूबा मुख्य केंद्र देश होगा। क्यूबा के राजदूत ऑस्कर जे मार्टिनेज कोर्डोवेस ने कहा कि सबसे बड़े चलते-फिरते फिल्मोत्सव का हिस्सा बनना और भारत के कई शहरों में जाना वाकई हमारे और क्यूबा सिनेमा के लिए गर्व की बात है।