उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दूध के एक टैंकर और कंटेनर की भिडंत होने के बाद दूध का टैंकर पलट गया जिसमें दब कर सड़क के किनारे सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।
पुलिस के जांच अधिकारी हमेर लाल ने बताया कि प्रताप नगर चौराहे पर हिमतनगर से दिल्ली जा रहे दूध के टैंकर की भीलवाडा से मुंबई जा रहे एक कंटेनर से भिडंत हो गई। भिडंत के बाद दूध का कंटेनर पलट गया, जिससे उसके नीचे दब कर मजदूर कालू मेघवाल 30 पुत्र रामलाल मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। कालू तब सड़क के किनारे सो रहा था। घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रावाया गया है। मृतक के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।