दमिश्क। सीरिया के पुराने शहर पल्मायरा के समीप गुरुवार को एक सामूहिक कब्र मिली है। इस कब्र में 65 सीरियाई सैनिकों के शव दबे हुए थे।
पल्मायरा के बाहरी क्षेत्र में सैन्य अड्डे के पास मिली सामूहिक कब्र की जब खुदाई की गई, तो इसमें सीरियाई सैनिकों और संबद्ध लड़ाकों के शव मिले, जिन्हें मई 2015 से मार्च 2016 के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मौत के घाट उतार दिया था।
सीरियाई सेना ने मार्च 2016 में पल्मायरा शहर पर दोबारा कब्जा कर लिया था। आतंकी संगठन आईएस ने पिछले साल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कई सैनिकों को मौत के घाट उतारते हुए दिखाया गया था।
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कब्र में उन्हीं सैनिकों को दफनाया गया था। गौरतलब है कि हाल ही में पल्मायरा सैन्य ठिकाने के पास आईएस आतंकवादियों और सीरियाई सेना के बीच भीषण संघर्ष हुआ था। आईएस देश के पूर्वी क्षेत्र पर कब्जा करना चाहता था।