Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अयोग्य साबित होने पर ओलंपिक में नहीं खेलेंगी शारापोवा - Sabguru News
Home Headlines अयोग्य साबित होने पर ओलंपिक में नहीं खेलेंगी शारापोवा

अयोग्य साबित होने पर ओलंपिक में नहीं खेलेंगी शारापोवा

0
अयोग्य साबित होने पर ओलंपिक में नहीं खेलेंगी शारापोवा

rio

मॉस्को। रूस की टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा यदि अयोग्य साबित होती हैं, तो उनका नाम देश के ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों की सूची से हटा लिया जाएगा। रूसी टेनिस संघ (आरटीएफ) ने उक्त जानकारी दी।

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्य शामिल तारपिसेचेव ने कहा कि उन्हें देश के एथलीटों की सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वह ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के क्रम में अयोग्य साबित होती हैं, तो उन्हें हटाकर उनके बाद रैकिंग सूची में शामिल खिलाड़ी को भेजा जाएगा।

डोपिंग आरोपों के मद्देनजर शारापोवा के खेल करियर के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) न्यायाधिकरण द्वारा फैसला लिया जाना बाकी है। आईटीएफ ने पिछले माह घोषणा की थी कि न्यायाधिकरण शारापोवा के डोपिंग मामले में वाडा द्वारा दी गई सिफारिशों को ध्यान में रखेगा।

रूसी टेनिस संघ ने बुधवार को अपनी एक घोषणा में कहा था कि शारापोवा के अलावा रूस की तीन अन्य महिला टेनिस खिलाड़ी भी ब्राजील में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए देश के एथलीटों की सूची में शामिल हैं। नियमों के अनुसार 2016 ओलम्पिक खेलों के लिए राष्ट्रीय टेनिस खिलाडिय़ों की सूची रूस को छह जून से पहले प्रस्तुत करनी होगी। तारपिसेचेव ने इससे पहले इस माह की शुरुआत में कहा था कि शारापोवा से संबंधित मुद्दा के बारे में फैसला फ्रेंच ओपन के दौरान होगा। फ्रेंच ओपन वर्तमान में फ्रांस में खेला जा रहा है, जो पांच जून तक जारी रहेगा।