Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयरफोर्स ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण - Sabguru News
Home India City News एयरफोर्स ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

एयरफोर्स ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

0
एयरफोर्स ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
BrahMos supersonic missile land version successfully test fired by indian air force
BrahMos supersonic missile land version successfully test fired by indian air force
BrahMos supersonic missile land version successfully test fired by indian air force

जैसलमेर। भारतीय एयरफोर्स ने शुक्रवार को जैसलमेर के पोखरण रेंज में ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया।

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की दुनिया में यह सबसे बेहतर है। यह मिसाइल दुनिया की सबसे तेज एंटी शिप मिसाइल है जिसे भारत और रूस ने मिलकर तैयार किया है। इस मिसाइल को सबमरीन, जहाज, हवाई जहाज या फिर जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है।

ब्रह्मोस के सफल परीक्षण पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने कहा कि मैं भारतीय एयरफोर्स को इस मिशन की सफलता पर बधाई देता हूं। ब्रह्मोस ने फिर से साबित कर दिया कि वह सबसे अच्छी सुपरसोनिक मिसाइल है।

डीआरडीओ चीफ डॉ. एस क्रिस्टोफर ने भी भारतीय वायुसेना, ब्रह्मोस टीम और मिशन में शामिल डीआरडीओ वैज्ञानिकों को मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।

हाल ही में पिछले साल भारतीय सेना की ओर से किए गए एक अभियान में पहाड़ युद्ध (माउंटेन वॉरफेयर) मोड में इसकी एक्युरेसी को पुर्नस्थापित किया गया है। इस फॉर्मिडेबल मिसाइल सिस्टम ने भारतीय सेना की तीनों विंग्स को त्रुटिहीन एंटी शिप और जमीनी हमले की क्षमता के साथ सशक्त किया है।

zxzs