पोसालिया। खण्डेलवाल जीण माता मंदिर पोसालिया का दो दिवसीय भक्ति महोत्सव हजारों भक्तों की मौजूदगी में आयोजित भव्य भजन संध्या, शोभायात्रा, आरती, ध्वजारोहण, प्रसादी आदि के कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।
खण्डेलवाल जीण माता सेवा समिति ट्रस्ट के महामंत्री लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 19वां भक्ति महोत्सव लाभार्थी परिवार अशोक कुमार शंकरलाल कायथवाल पोसालिया के सहयोग से आयोजित हुआ। लाभार्थी का ट्रस्ट मण्डल की ओर से अभिनंदन किया गया।
आयोजन के अवसर पर मंदिर सहित पूरे आयोजन स्थल पर आकर्षक सजावट, रंगीन रोशनी की गई। इस अवसर पर सुरत के जीण माता भक्त मण्डल की ओर से मां के मंदिर में 151 मीटर की चुनरी चढाई गई। रात को भजन संध्या के दौरान मंदिर बनाने में आधार स्तम्भ व ट्रस्ट के आजीवन संरक्षक स्व अमृतलाल हीराचंद कायथवाल को याद किया गया।
उनके द्वारा प्रारम्भ किए गए इस कार्य को उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करने व भरपूर सहयोग देने का विश्वास दिलाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित कुमार कायथवाल उपाध्यक्ष गुलाबचंद नाटाणी, मुलतानमल नाटाणी, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल कायथवाल, नंद किशोर नाटाणी, कांतिलाल कायथवाल, किरण कुमार कायथवाल, मांगीलाल नाटाणी, विनोद कुमार कायथवाल, मोहनलाल नाटाणी, श्याम सुन्दर नाटाणी, अम्बालाल, श्रवण कुमार, बाबुलाल, ललित कुमार, भबूतमल आदि ट्रस्टीगण सहित बडी संख्या में समाज के स्त्री पुरूष व युवा वर्ग मौजूद था।
मंदिर पर हुआ ध्वजारोहण
जीण माता मंदिर पर वैशाख सुद छठ को वार्षिक ध्वज पताका चढाई गई। इस अवसर पर बैण्ड बाजो के साथ नृत्य करते युवक युवतियां गगनभेदी माता भवानी के जयकारे लगाते रहे। भक्तिमय माहोल के बीच सभी का जोश सर चढकर बोलता रहा।
शोभायात्रा में उमडा जनसैलाब
जीण माता मेले के मौके पर निकाली गई भव्य शोभयात्रा पोसालिया कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा में बजते डीजे संगीत, बैण्ड पर सभी गरबा रास खेलते रहे और माता रानी की फहराती लाल पताकाये आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में शामिल दो रथों में एक पर माता जीण भवानी की तस्वीर के साथ दानदाता परिवार तथा दूसरे पर आयोजन का लाभार्थी परिवार बैठे थे।
भजनों में बही भक्तिसरिता
आयेाजन के दरम्यान देर रात्रि तक चली भजन संध्या में ख्यातनाम भजन गायक किशोर पालीवाल व उनके कलाकार साथियों ने एक से बढकर एक भजन सुनाकर भरपूर वाहवाही बटोरी। पालीवाल ने भजन ‘प्यारी लागे ओ माताजी री चुनरी..‘, ‘ठुमक ठुमक ने चाल भवानी ले हाथों तलवार भवानी महारी जगदम्बा…‘ सहित एक से बढकर एक भजन व गरबा गीतों की प्रस्तुति पर सभी झूम उठे। मंच संचालक ओम आचार्य फालना ने चढावों तथा बहुमान का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।