नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में अफ्रीकी नागरिकों के साथ झगड़े की घटना के संदर्भ में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने कहा हमने दक्षिण दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और तीन अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी मूल के लोगों पर क्रिकेट के बैट और छड़ों से वार करने की शिकायत मिली है।
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 20 मई को कांगो छात्र की हत्या के बाद गुरूवार रात को दक्षिणी दिल्ली के ही महरौली थाना क्षेत्र के मैदानगढ़ी, छतरपुर एनक्लेव और राजपुर खुर्द में अफ्रीकी नागरिकों के साथ झगड़े की सूचना पुलिस को मिली।
तीनों घटनाओं में मामूली बातों पर अफ्रीकियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई।