Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओलंपिक में ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ होकर जाना चाहूंगी : सेरेना विलियम्स - Sabguru News
Home World Europe/America ओलंपिक में ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ होकर जाना चाहूंगी : सेरेना विलियम्स

ओलंपिक में ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ होकर जाना चाहूंगी : सेरेना विलियम्स

0
ओलंपिक में ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ होकर जाना चाहूंगी : सेरेना विलियम्स
Serena Williams will go to rio Olympics 'super protected' against zika virus
Serena Williams will go to rio Olympics 'super protected' against zika virus
Serena Williams will go to rio Olympics ‘super protected’ against zika virus

पेरिस। अमरीकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने कहा है कि ओलंपिक से पहले रियो शहर में जीका वायरस का खतरा गंभीर चिंता का विषय है। सेरेना ने शनिवार को फ्रेंच ओपन के मैच के बाद कहा कि यह मेरे दिमाग में चल रहा है। मैं वहां ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ होकर जाना चाहूंगी।

वहीं, विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इन्हें कहीं और आयोजित करने या रद्द करने की मांग को अवास्तविक करार देते हुए कहा कि ब्राजील के लोगों पर पड रहे असर को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

करीब 150 अंतरराष्ट्रीय डाक्टरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने जीका वायरस के फैलाव से बचने में मदद के लिए अगस्त में होने वाले खेलों को कहीं और आयोजित करने या इनमें देरी कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को हस्ताक्षर करके पत्र लिखा। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने उनकी मांग को खारिज करते हुए कहा कि इससे जीका के वायरस के फैलाव पर कोई बडा असर नहीं पडेगा।

रियो में टेनिस स्पर्धा से कई खिलाड़ियों ने हटने का फैसला किया है, हालांकि यह स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के कारण नहीं है। अमरीका के 17वीं रैंकिंग के जान इस्नर, आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, ऑस्ट्रेलिया के दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिच, स्पेन के अनुभव फेलिसियानो लोपेज ने घोषणा कर दी है कि वे ओलंपिक में भाग नहीं लेंगे।