पाली। पाली में माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी महोत्सव 2016 का शुभारंभ श्री माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से बांगड़ स्टेडियम में माहेश्वरी प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता से किया गया।
अध्यक्ष भुवनेश काबरा ने वताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बांगड़ स्टेडियम में माहेश्वरी प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। इसमें समाज कीे 6 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच शुभम मोदी इलेवन और भावेश जाजू इलेवन के बीच हुआ। शुभम मोदी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। हार्दिक चंडक ने 28 महेश टावरी ने शानदार 3 विकेट लिए। भावेश जाजू की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 79 रन पर सिमट गई। चिराग खाबानी ने 22 रन का सहयोग दिया।
द्वितीय मैच मनोज सोमानी का धीरज मूंदड़ा की टीम से खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज सोमानी टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। मयंक तापडि़या ने 20 रन सागर मांधना ने चार विकेट लिए। आठ विकेट से धीरज मूंदड़ा की टीम ने मैच जीता। शाम को आयोजित मैच में भावेश जाजू की टीम ने अविनाश खटोड़ की टीम पर विजय हासिल की।
माहेश्वरी समाज नाड़ी मोहल्ला में अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए फार्म भरे गए। इस वर्ष शिक्षा में अग्रणी रहे मेधावी विद्यार्थियों का समाज के द्वारा सम्मान किया जाएगा।
विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं कार्यालय में जमा करानी होंगी। कार्यक्रम की तैयारियों में विकास वाहेती, राजेश मूंदड़ा, निखिल मालानी, महेश सारडा, दामोदर सोमानी, सुरेश वियाणी, पारस चण्डक आदि लगे हुए हैं।