इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के मामले में लखवी समेत सात आरोपियों को नोटिस जारी किया है। अभियोजन पक्ष ने मुंबई पहुंचने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गई नौका की जांच के लिए आयोग गठित करने की मांग की है।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर सरकार को भी एक नोटिस जारी किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कर रही आतंकवाद रोधी अदालत से इस मामले का रिकॉर्ड भी तलब किया है। फिलहाल सुनवाई की अगली तारीख तय नहीं की गई है।
मामले की सुनवाई के दौरान निचली अदालत ने नौका की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग वाली अभियोजन पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी। नौका कराची में पाकिस्तानी प्रशासन के कब्जे में है। लश्कर के 10 आतंकी कराची से ही 23 नवंबर, 2008 को अल फौज व दो अन्य नौकाओं से मुंबई रवाना हुए थे।
रास्ते में इन्होंने एक भारतीय नौका का अपहरण किया और इसके चालक दल के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। नौका के कप्तान पर दबाव बनाकर वे भारतीय तट पहुंचे थे। मुंबई के पास पहुंचने पर उन्होंने कप्तान की भी हत्या कर दी। इन आतंकियों ने 26 नवंबर को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी कर 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।