भोपाल। राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा फन सिटी वाटर पार्क में एक चार साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। वहीं उसकी मां चैजिंग रूम में अपने कपड़े बदलने के लिए गई इसी समय बच्चा वहां से आकर पानी में चला गया जिससे उसकी मौके पर मौत गई।
जानकारी के अनुसार जवाहर चौक स्थित सूरज बडग़े मप्र जनगणना कार्य निदेशालय में कम्पाइलर हैं। जब यह हादसा तब हुआ जब वे छिंदवाड़ा में किसी काम से गए थे। बच्चों की जिद पर उनकी पत्नी श्वेता ने कॉलोनी की अन्य महिलाओं के साथ कान्हा फन सिटी जाने का प्लान बनाया था।
दोपहर करीब एक बजे तीन अलग-अलग गाडिय़ों से छह महिलाएं बच्चों के साथ वाटर पार्क पहुंचीं। सभी महिलाएं चेंजिंग रूम में थीं। तभी सार्थक पूल की ओर चला गया। पार्क में भीड़ होने के बाद भी सार्थक पानी में खेलते-खेलते गिर गया, जिसे किसी ने नहीं देखा।
कुछ देर बाद उसे पानी से निकालकर फौरन निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को पुलिस कान्हा फनसिटी पहुंच और वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि ये वही कान्हा फन सिटी वाटर पार्क है जब कुछ दिन पहले ही पुलिस ने रात में रेड मारकर शहर के रसूख घरानों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्तियों को मुंबई से आई बार बालाओं के साथ नाईट पार्टी करते हुए पकड़ा था।