नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के हथियारों के एक संदिग्ध डीलर से कथित संबंधों के मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है।
कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि वह सर्वोच्च शक्ति बनने की बजाए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच क्यों नहीं कराती है? क्या अदालत पर भरोसा नहीं है?
इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह के हथियारों के इसी डीलर संजय भंडारी के साथ लगातार संपर्क को लेकर सफाई मांगी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में कहा कि भाजपा कोई सर्वोच्च शक्ति नहीं है कि न्यायालय से फैसला कराना और जांच कराना भी जरूरी नहीं समझती।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को रॉबर्ट वाड्रा मसले पर निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। उसके बाद ही कोई आरोप लगाना चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही इस मामले में जांच की मांग कर चुकीं हैं।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वाड्रा के खिलाफ सरकार की जांच को वाड्रा को परेशान करने का ताजा वाक्या करार दिया। उन्होंने सीबीआई से बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह की जांच करने का भी आग्रह किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि मुझे इस पर कोई ऐतराज नहीं है। कृपया आगे बढ़कर जांच कीजिए। मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। जहां तक 450 कॉल्स का आरोप है, यह पूरी तरह झूठ है।
वहीं कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला ने सीबीआई को पत्र खिलकर इस बात की जांच करने का आग्रह किया है कि क्या सिंह की ओर से भंडारी को 450 कॉल्स किये गए, जैसा दावा एक न्यूज मैगजीन की रिपोर्ट में किया गया है।
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि यह एक साजिश है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए ये लोग रोज-रोज षडयंत्र कर रहे हैं। अगर ऐसा कुछ है तो जांच करा लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।