Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोमालिया के होटल पर अल शबाब का हमला, 10 की मौत - Sabguru News
Home Breaking सोमालिया के होटल पर अल शबाब का हमला, 10 की मौत

सोमालिया के होटल पर अल शबाब का हमला, 10 की मौत

0
सोमालिया के होटल पर अल शबाब का हमला, 10 की मौत
gunmen kill at least 15 in attack on mogadishu hotel in Somalia
gunmen kill at least 15 in attack on mogadishu hotel in  Somalia
gunmen kill at least 15 in attack on mogadishu hotel in Somalia

मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बुधवार को एक होटल पर आतंकी संगठन अल शबाब द्वारा किए गए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

अल शबाब के एक आत्मघाती हमलावर ने पहले स्थानीय एंबेसेडर होटल के गेट से विस्फोटकों से भरी कार टकरा दी। विस्फोट से अफरातफरी मचने पर संगठन के अन्य हथियारबंद आतंकी होटल के अंदर घुस गए और वहां गोलीबारी शुरू कर दी।

सोमालियाई पुलिस के एक अधिकारी मुहम्मद फाराह ने बताया कि हम फिलहाल इस विस्फोट में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हैं, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं।

मृतकों में अब तक जिन लोगों की पहचान की जा चुकी है, उनमें सोमालिया के दो सांसद मोहमुद मोहम्मद और अब्दुल्लाही जमाक भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले उन्होंने होटल के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद होटल के अंदर से लगातार भारी गोलीबारी की आवाजें आने लगीं।

फिलहाल आतंकवादियों द्वारा होटल में किसी व्यक्ति को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी सुरक्षा बल होटल में संभावित बंधकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल शबाब ने ली है।

मोगादिशू के मक्का अल-मुकर्रम क्षेत्र में स्थित एंबेसेडर होटल राजनीतिज्ञों, विदेशी राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों में काफी लोकप्रिय है और होटल में उनका आना-जाना लगा रहता है। संभवत: इसीलिए आतंकियों ने इस होटल को निशाना बनाया है।

होटल पर हमला ऐसे समय में किया गया, जब कुछ ही देर बाद तुर्की के राष्ट्रपति मोगादिशू पहँुचने वाले थे। एंबेसेडर होटल उसी रास्ते पर स्थित है, जिस रास्ते से तुर्की के राष्ट्रपति एयरपोर्ट से प्रेसीडेंशियल पैलेस जाने वाले थे।