Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मर्सिडीज बेन्ज ने लांच की दूसरी लक्जरी एसयूवी जीएलसी - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मर्सिडीज बेन्ज ने लांच की दूसरी लक्जरी एसयूवी जीएलसी

मर्सिडीज बेन्ज ने लांच की दूसरी लक्जरी एसयूवी जीएलसी

0
मर्सिडीज बेन्ज ने लांच की दूसरी लक्जरी एसयूवी जीएलसी
Mercedes Benz launches new luxury compact SUV GLC
Mercedes Benz launches new luxury compact SUV GLC
Mercedes Benz launches new luxury compact SUV GLC

मुंबई। लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेन्ज ने गुरुवार को लक्जरी एसयूवी, नई जीएलसी ‘एडिशन 1’ को पेश किया। जीएलसी पेट्रोल तथा डीजल दोनों रूपांतरों में मिलेगी। जीएलसी 220 डी डीजल इंजन के साथ और जीएलसी 300 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

जीएलसी उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना है और इसमें उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया गया है। इस लक्जरी एसयूवी को मर्सिडीज बेन्ज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रोलैन्ड फोल्जर ने पेश किया।

इस मौके पर मर्सिडीज बेन्ज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैन्ड फोल्जर ने कहा, हम जीएलसी ‘एडिशन 1’ पेश करते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। जीएलसी विश्व स्तर के उत्पाद पेश करने के हमारी सोच को रेखांकित करती है।

भारतीय ग्राहकों के लिए यह हमारे अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो का उत्पाद है। जीएलसी एक स्पोर्टी, डायनैमिक और पूरी तरह नई पीढ़ी की एसयूवी है। हमें यकीन है कि जीएलसी भारत में लक्जरी एसयूवी वर्ग में मर्सिडीज बेन्ज की मजबूत उपस्थिति को और मजबूत करेगी।

जीएलसी में पांच लोगों के लिए पर्याप्त जगह है और सामान रखने के लिए ज्यादा जगह है। जीएलसी को सवारी की सुरक्षा, बच्चे की सुरक्षा, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और अपनी सहायता प्रणाली के लिए पांच सितारा रेटिंग मिली है। यह यूरो एनसीएपी रेटिंग में अधिकतम स्कोर है।