Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दुनिया के पांच देशों में हुए 55 फीसदी आतंकी हमले - Sabguru News
Home World Europe/America दुनिया के पांच देशों में हुए 55 फीसदी आतंकी हमले

दुनिया के पांच देशों में हुए 55 फीसदी आतंकी हमले

0
दुनिया के पांच देशों में हुए 55 फीसदी आतंकी हमले
five nations including india accounted for 55% terror attacks in 2015
five nations including india accounted for 55% terror attacks in 2015
five nations including india accounted for 55% terror attacks in 2015

वाशिंगटन। एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि वर्ष 2015 में दुनिया भर में हुए आतंकवादी हमलों में से आधे से अधिक हमले भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत दुनिया के पांच देशों में हुए।

आतंकवाद रोधी अभियानों के कार्यवाहक समन्वयक जस्टिन सिबेरेल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 55 प्रतिशत से अधिक हमले भारत, पाकिस्तान, इराक, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में हुए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों में से 75 प्रतिशत लोग पाकिस्तान, इराक, अफगानिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया के हैं। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के डाटा पर आधारित हैं। वर्ष 2015 में 92 देशों में आतंकवादी हमले हुए।

सिबेरेल ने वार्षिक कंट्री रिपोर्टस ऑन टेररिज्म जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2015 में आतंकवादी हमलों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या में 14 प्रतिशत गिरावट आई है।

यह मुख्य रूप से इराक, पाकिस्तान एवं नाइजीरिया में हमले और मृतक संख्या कम होने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, सीरिया और तुर्की समेत ऐसे भी कई देश हैं जहां वर्ष 2015 में आतंकवादी हमले और कुल मृतक संख्या बढ़ी है।