Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देवासी, राईका, रैबारी व गाङिला लुहार समाज के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा - Sabguru News
Home Headlines देवासी, राईका, रैबारी व गाङिला लुहार समाज के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा

देवासी, राईका, रैबारी व गाङिला लुहार समाज के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा

0
देवासी, राईका, रैबारी व गाङिला लुहार समाज के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा
Dewasi, Raika, Rebari and Gadia lohar community members joined Congress
Dewasi, Raika, Rebari and Gadia lohar community members joined Congress
Dewasi, Raika, Rebari and Gadia lohar community members joined Congress

जयपुर। देवासी, राईका, रैबारी, गाङिया लुहार समाज के सैकडों लोगो ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय जयपुर कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने समाज के वंचित व संवेदनशील तबको की खुशहाली के लिए काम करते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किए। एसबीसी से संबंधित सभी जाति समूह को आरक्षण मिल सके इसके लिए ठोस प्रावधान किए। लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा वर्ग को वोट बैंक समझ कर इन जातियों की अनदेखी की है।

पायलट ने कहा हे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर पर एसबीसी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।ताकि इसमे जुङी सभी जातियों के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देकर उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य सागर भाई राईका, प्रदेश सचिव रतन देवासी, सोमेन्द्र फालना, जालोर, सिरोही, पाली, सुमेरपुर, रानी, पाली, बाडमेर, बाली, उदयपुर, डुंगरपुर, झालावाङ, नाथद्वारा, जोधपुर, कोटा, बूंदी, नागौर, जयपुर से सैकडों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
sadxf
लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिले पायलट

प्रदेश के विभिन्न जिलों से विशेष पिछड़ा वर्ग रेबारी, गाडरी, बंजारा, गाड़िया लुहार सहित अनेक समाजों के कांग्रेसजनों ने बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से प्रदेशा अध्यक्ष सचिन पायलट से भेंट कर संगठन से सम्बंधित विषयों पर अपनी बात कही। पूर्व राज्यसभा सांसद सागर रायका ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही अति पिछड़े वर्गों को राजनीतिक भागीदारी दी है।

पूर्व मंत्री प्रदेश सचिव रतन देवासी ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने एसबीसी समाज को राजनीतिक भागदारी दूसरी पार्टी के मुकाबले सबसे ज्यादा दी है, देवासी ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जिन्होने अपनी पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष से निवेदन किया की कांग्रेस पार्टी में एसबीसी प्रकोष्ट का गठन करे हम सगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा करेंगे। संवाद में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस आपको असली ताकत देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि पार्टी के काम काज में आपकी भूमिका में और बढ़ोतरी हो जल्द ही कांग्रेस में एसबीसी प्रकोष्ट गठित किया जाएगा। सभी लोग भाजपा की नीतियों से पीड़ित हैं और 2018 का इंतजार कर रहे हैं जब कांग्रेस वापस सरकार बनाकर छत्तीस कौमों के कल्याण का काम करेगी।