पटना। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बिहारशरीफ जेल में बंद नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई।
इस दौरान विधायक के वकील ने कोर्ट में विधायक के पटना के अनिसाबाद में कुर्क संपति को कोर्ट के आदेश के बाद वापस नहीं करने के मसले पर बहस की। न्यायालय ने कुर्क संपत्ति को रविवार तक सुपुर्द कर सोमवार तक पुलिस को पूरी रिपोर्ट कोर्ट को देने की बात कही।
इस मामले में विधायक को लड़की पहुंचाने वाली सरगना सुलेखा देवी की भी कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान सरकारी वकील और विधायक के पक्ष को कोर्ट ने ध्यान से सुना।
वहीं मामले में पुलिस की ओर से विधायक पर लगाए गए आरोपों के प्रतिवेदन की कॉपी विधायक के वकील ने लेने से इनकार कर दिया। वकील का कहना था कि पुलिस द्वारा दिया जा रहा प्रतिवेदन अधूरा है।
15 वर्षीय नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म
नालंदा जिले के रहुई थाने के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि 6 फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे बर्डडे पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई सुलेखा ने नाबालिग को विधायक के हवाले कर दिया जिसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।