विशाल सुथार
खिंवाडा़। वीर शिरोमणि हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप जयंती समारोह मेवीं खुर्द गांव में श्री राजपूत करणी सेना व अरावली क्षैत्रिय विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
करणी सेना के तहसील सचिव महावीरसिंह मेवीं ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्व सरपंच कुलदीपसिंह चम्पावत के मुख्य अतिथि, रानी कृषि मंडी चेयरमेन गिरधारीसिंह मेड़तिया,खिंवाडा़ जीएसएस अध्यक्ष नरपतसिंह राठौड़, गजनीपुरा के उप सरपंच लालसिंह राठौड़ के विशिष्ट अतिथि व अरावली क्षैत्रिय विकास समिति के राष्टृीय अध्यक्ष व रोहट विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। रविवार को करणी सेना व अरावली क्षैत्रिय विकास समिति के पदाधिकारी सिवास, बोलागुड़ा, बागोल, पनोता, भाणक, मगरतलाब, आशापुरा, गुड़ा देवड़ा, गुड़ा माताजी, गुड़ा जैतावतान सहित दो दर्जन गांवों का दौरा कर समारोह में शरीक होने का न्यौता दिया गया।
दौरे में मानवेन्द्रसिंह बागोल, कुलदीपसिंह मेवीं, शिवराजसिंह, जितेन्द्रसिंह, जंसवतसिंह उदावत सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।