Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार्दिक पटेल नहीं एकनाथ खडसे है देशद्रोही : केजरीवाल - Sabguru News
Home Delhi हार्दिक पटेल नहीं एकनाथ खडसे है देशद्रोही : केजरीवाल

हार्दिक पटेल नहीं एकनाथ खडसे है देशद्रोही : केजरीवाल

0
हार्दिक पटेल नहीं एकनाथ खडसे है देशद्रोही : केजरीवाल
arvind Kejriwal dubs Eknath Khadse a traitor, supports Hardik Patel
arvind Kejriwal dubs Eknath Khadse a traitor, supports Hardik Patel
arvind Kejriwal dubs Eknath Khadse a traitor, supports Hardik Patel

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पटेल आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल के बजाए एकनाथ खडसे को देशद्रोही करार दिया है।

केजरीवाल ने आप के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ये बात कही है। केजरीवाल ने कहा है कि हार्दिक पिछले 8 महीने से जेल में बंद हैं। आखिर उनका गुनाह क्या है?

आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने पटेल के बहाने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता एकनाथ खड़से पर निशाना साधा और कहा कि हार्दिक पटेल जो बात कह रहे हैं उससे आप असहमत हो सकते हैं लेकिन वह देशद्रोह नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि अभी हम देख रहे है कि महाराष्ट्र के मंत्री खड़से साहब दाऊद इब्राहिम से बातचीत करते हैं। देशद्रोही तो खड़से साहब हुए ना, उनके खिलाफ सरकार कोई एक्शन नहीं लेती और हार्दिक पटेल के खिलाफ एक्शन लेती है।

हार्दिक पटेल देशद्रोही कैसे हुआ। हार्दिक पटेल की बात से आप असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह देशद्रोह नहीं है। देशद्रोही खड़से जैसे नेता हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मुझसे गुजरात के कई लोग मिलने आए थे। हार्दिक पटेल पिछले 8 महीने से जेल में है और उसके ऊपर देशद्रोह के मुक़दमे चल रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि लोग इस बात को लेकर यह दुखी हैं कि आखिर हार्दिक पटेल का दोष क्या है?

हार्दिक ने गुजरातियों के लिए और अपने समाज के लिए आवाज़ उठाई। उन्होंने कभी अपने देश के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई। हार्दिक पटेल ने कभी देश को तोड़ने वाली ताकतों का साथ नहीं दिया।

इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लिए असली परीक्षा तब होगी जब मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे भी इस्तीफा दे दें।

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने पंजाब व गोवा के बाद गुजरात में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर निगाहें टिका दी हैं। पाटीदार समाज गुजरात में बड़ा वोट बैंक है।