नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें इंटरपोल ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के आवेदन को खारिज कर दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को कहा कि वह शीघ्र ही इस संबंध में अपना बयान जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि इंटरपोल ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध को प्रश्नों के साथ वापस भेज दिया है।
माल्या भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर फरार है। इंटरपोल विजय माल्या के खिलाफ फिलहाल रेड कॉनर्र नोटिस जारी नहीं करेगा। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से पहले इंटरपोल ने माल्या के खिलाफ आपराधिक मामलों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान इंटरपोल को विजय माल्या के खिलाफ किसी भी तरह का आपाराधिक मामला नहीं मिला। इंटरपोल का कहना है कि विजय माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।
अब इंटरपोल विजय माल्या का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क कर सकता है। उल्लेखनीय है कि जब कोई आरोपी भारत छोड़ दूसरे देश चला जाता है तब उसे वापस बुलाने के लिए रेड इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करता है। रेड कार्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय जगत में वारंट के समान माना जाता है।