सिरोही। सारणेश्वर रिको औद्योगिक क्षेत्र सिरोही में लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में अपना संस्थान की प्रेरणा से विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को पौधरोपण की शुरूआत की। आगामी दिनो में ट्री गार्ड सहित करीब 200 पौधारोपण करने का संकल्प किया गया।
लघु भारती सिरोही के अध्यक्ष ताराराम माली, नारायण पुरोहित, लोकेश खण्डेलवाल, ओमप्रकाश तोषनीवाल, विनोद राठौड आदि की मौजूदगी में औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण की किया गया। इन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण की महती आवश्यकता जताई।
सभी उद्यमियो ने मिलकर आगामी वर्षा से पहले करीब 200 ट्री-गार्ड सहित पौधारोपण करने का निश्चय किया। औद्योगिक इकाई के छत्तरसिंह राठौड ने इस मौके पर रिको में लगाये जाने वाले सभी पौधो को 2 वर्षो तक पानी पिलाने का जिम्मा उठाया।
इसी प्रकार अन्य उद्यमियो ने यथायोग्य आर्थिक सहयेग देने का विष्वास दिलाया। सभी ने कहा कि पौधारोपण के पहले चरण में 200 पौधे लगाने के बाद भी अगर और पौधे लगाने की आवश्यकता महसूस की गई तो उसे भी सभी मिलकर पूरा करेंगे। उक्त कार्यक्रम के विस्तृत रूप रेखा बनाने के लिये आगामी 13 जून को लघु उद्योग भारती सिरोही इकाई की एक बैठक आयोजित की जाएगी। पौधारोपण शुभारम्भ के अवसर पर मदनलाल मालवीय, विकास कंसारा, अर्जुन पुरोहित, प्रवीण मालवीय, राजेश गुलाबवानी, केवाराम सहित कई जन मौजूद थे।