बुलंदशहर। एक मजदूर दम्पती और उसके परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के दबंगों ने दरिंदगी की हद पार कर दी। कम पगार पर नौकरी छोड़ने वाले इस मजदूर परिवार को अपहरण करके 24 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया।
मजदूर की पिटाई से मौत हो गई और उसकी पत्नी के साथ चार बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया। वारदात के बाद दबंगों ने परिवार को लाश समेत जबरन बुलंदशहर भेज दिया।
नरसेना थाना क्षेत्र के गाँव कपसाई निवासी कंछित को 8 हजार रूपए की नौकरी का लालच देकर धमेंद्र पुत्र राजपाल निवासी गांव मोजपुर अपने साथ ग्रेटर नोयडा ले गया। धमेंद्र ने कंछित की नौकरी ग्रेटर नोयडा के ईकोटेक इलाके के गांव हबीबपुर में एक डेरी फार्म पर लगवा दी।
आठ हजार रूपए मजदूरी तय करके जब कंछित को केवल साढ़े तीन हजार रूपए महीने पगार मिली तो उसने एक जून को परिवार समेत नौकरी छोड़ दी और अपने गांव कपसाई वापिस आ गया।
लेकिन डेयरी फार्म के मालिक श्रीपाल गुर्जर और उसके बेटों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर 2 जून को उसे वापिस बुला लिया और ग्रेटर नोयडा के परी चौक से उसके परिवार का अपहरण करके उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।
मृतक कंछित की पत्नी का आरोप है कि आरोपियों ने बंधक रखने के दौरान कंछित, उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई की। उन्हें अमानवीय यातनाऐं दी गई जिससे कंछित की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने बताया कि 4 आरोपियों ने उसके साथ कई बार सामूहिक बलात्कार किया। कंछित के 11 साल के बेटे को लाठी और सरियों से पीटा गया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपियों ने कंछित की मौत के बाद एक निजी एम्बुलेंस में कंछित की लाश डाली गई और उसके परिवार को उसमें बिठाकर जबरन बुलंदशहर भेज दिया गया।
बदमाश करीब 50 किलोमीटर तक उसका पीछा करते हुए महज इसलिए आए कि कहीं पीड़ित परिवार पुलिस थाने न चला जाए। गांव पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उनका केस बुलंदशहर के नरसैना थाना में दर्ज कर लिया गया है।
मृतक की पत्नी के साथ मेडीकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है और 11 साल के बच्ची की पिटाई के बाद बुरा हाल है। अपने परिवार की मुखिया की मौत पर परिवार की आय का स्रोत भी खत्म हो गया। अब कंछित का परिवार मददगारों और इंसाफ के मंदिर के सहारे है।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही पीड़ित महिला का मेडिकल भी करवाया गया है। आरोपियों की जल्दी ही अरेस्ट कर जेल भेज जाएगा।