धौलपुर। धौलपुर शहर के बाडी रोड इलाके में स्थित केनरा बैंक की शाखा में तीन युवकों ने दिनदहाडे तमंचे की नोंक पर करीब चार लाख रुपए लूट लिए। सोमवार पूर्वान्ह शहर के अति व्यस्ततम इलाके में हुई इस वारदात के बाद में तीनों युवक फिल्मी स्टाइल में भाग निकले।
वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे तथा वारदात की जानकारी ली। इस संबंध में निहालगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्व लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बाडी रोड इलाके में स्थित केनरा बैंक की शाखा में रोजाना की तरह बैंकिंग कामकाज तथा लेनदेन चल रहा था। सुबह ग्राहकों की संख्या कम थी। करीब सवा ग्यारह बजे हथियारों से लैस तीन युवक बैंक में दाखिल हुए तथा बैंक कर्मियों पर तमंचे तान दिए।
दो युवकों ने बैंक मैनेजर संजय मित्तल तथा कैश काउंटर पर बैठी ऋतु शर्मा को गन पाइंट पर लेकर करीब चार लाख रुपए लूट लिए, जबकि तीसरा युवक बैंक के गेट पर खडा रहा। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों ने बैंक से पैसे निकालने आए एक युवक दिलीप पर भी तमंचा तान दिया।
तीनों बदमाशों ने बैंक कर्मियों तथा दिलीप के मोबाइल फोन भी छीन लिए तथा भाग निकले। वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह,सीओ सिटी सतीश यादव तथा निहालगंज थाना प्रभारी परसराम शर्मा मौके पर पंहुचे तथा हालात का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बैंक के स्टाफ से वारदात के संबंध में पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन देर शाम तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि तीन युवकों ने बैंक में 4 लाख 6 हजार रुपए की लूट की है। बदमाशों की धरपकड के लिए कई टीमें बनाकर तलाश की जा रही है।
तीन मिनिट में दिया लूट की वारदात को अंजाम
बाडी रोड इलाके में केनरा बैंक में हुई लूट में तीनों युवकों ने महज तीन मिनिट में वारदात को अंजाम दिया और आराम से भाग निकले। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीनों युवकों ने करीब 11 बजकर 14 मिनिट पर प्रवेश किया।
तीनों युवकों ने आसानी के साथ में बैंक के स्टाफ को गन पाइंट पर लिया तथा 11 बजकर 17 मिनिट पर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। इस घटनाक्रम के बाद में ऐसा लगता है कि बदमाशों ने कई दिनों तक बैंक की रेकी की होगी।
बदमाशों को बैंक में स्टाफ की संख्या तथा ग्रहाकों के लेनदेन के संबंध में भी पूरी जानकारी रही होगी। 11 बजे ही बैंक में करीब चार लाख के कैश होने की जानकारी बदमाशों को थी।
आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर होने के कारण धौलपुर अंतरराज्यीय बदमाश गिरोहों के निशाने पर रहता है। अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश इससे पहले भी बैंक तथा बैंकों में कैश जमा कराने वाले मुनीमों को अपना निशाना बना चुके हैं।