नई दिल्ली। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देख एकाएक डर सा लगने लगेगा। वीडियो में करीब 2 साल के एक बच्चे पर शेर झपटता सा नजर आता है।
यह वीडियो जापान के चीडियाघर का बताया जा रहा है। वीउियो में एक बच्चा पीले रंग की जैकेट पहने दिख रहा है। यह बच्चा शेर की तरफ देखता है तथी शेर उसकी ओर तेजी से बढता है और बच्चा घबरा जाता है। वह डर के मारे शेर की तरपफ से नजर हटाता है और मुड जाता है लेकिन शेर की नजर बच्चे से नहीं हटती
डरिए मत बच्चा शेर की और तेजी से झपटता है लेकिन उसको छू भी नहीं पाता। शेर नहीं जानता कि बच्चे और उसके बीच कांच की बनी दीवार है।
मालूम हो कि बीते दिनों अमरीका के एक चीडियाघर में चार साल के बच्चे को गोरिल्ला के बाडे में गिरने की घटना सामने आई थी। तब चीडियाघर के कर्मचारियों ने तत्काल गोरिल्ला को मार दिया और बच्चे को बचा लिया लिया था।
इससे पहले भी चिली में एक मानसिक रूप से बीमार युवक शेर के बाडे में कूद गया था जिसे बचाने के लिए दो शेरों को गोली मारनी थी।