जोधपुर। ओम बन्ना के दर्शन करने के बाद जयपुर जा रही एक कार पाली जिले के पिपलिया कलां के पास पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रयमपुर पुलिस थाने के एएसआई शैतानसिंह ने बताया कि जयपुर निवासी मनीष जोशी पुत्र चन्द्रशेखर जोशी अपनी कार लेकर जयपुर से ओम बन्ना के मंदिर दर्शन के लिए आया था। कार में उनके साथ दौसा निवासी सर्वेशसिंह तथा जयपुर निवासी रवि बलाई पुत्र लालचंद बलाई थे।
दर्शन कर जयपुर लौटते समय पाली जिले के पिपलिया कलां बाइपास मोड पर इनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे संकेत से जा टकराई। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनीष व सर्वेशसिंह घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायलों के परिजनो को भी सूचना दी है।
हादसे को देखने वाले पिपलिया के युवकों ने बताया कि कार सोजत की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर पांच बार पलट गई तथा सडक़ किनारे लगे संकेत से टकरा कर वापस सीधी हो गई।