नई दिल्ली/वॉशिंगटन। पांच देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के चौथे चरण में मंगलवार देर रात अमरीका पहुंचे गए हैं। एयरबेस पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वॉशिंगटन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अर्लिंग्टन शहीद स्मारक जाकर अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर भी वहां मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलंबिया अंतरिक्ष यान स्मारक गए और वहां उन्होंने कोलंबिया यान दुर्घटना में मारे गए लोगों की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला के परिजनों से भी मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश नीति निर्धारण में सहयोग देने वाले थिंक टैंक के साथ भी बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा को दोनों देशों के बीच रक्षा और आर्थिक समझौतों को और मजबूती दिए जाने के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है। मोदी की प्रभावशाली अमरीकी थिंक टैंक के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में प्रवेश के लिए समर्थन की उम्मीदें भी जताई जा रही है।
भारत के लिए एनएसजी की सदस्यता मिसाइल एवं अंतरिक्ष तकनीक का नियंत्रण करने वाले 34 सदस्यीय देशों के समूह मिसाइल टैक्नालॉजी कंट्रोल रैशीम (एमटीसीआर) के सदस्य बनने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। एमटीसीआर का सदस्य बनने के बाद भारत उन्नत मिसाइल आयात करने के लिए पात्र हो जाएगा।
अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। ओबामा के साथ उनकी यह तीसरी द्विपक्षीय बातचीत होगी। राष्ट्रपति ओबामा ने उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गत मार्च में चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अमरीका का दौरा किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। वहीं, मोदी अमरीकी-भारतीय बिजनेस कौंसिल की बैठक को भी संबोधित करेंगे।