जोधपुर। आईटीआई के नजदीक सरस डेयरी प्लांट में मंगलवार सुबह अमोनिया गैस रिसाव से अफरातफरी मच गई। समय पर पहुंची दमकलों और सजगता से हादसा टल गया अन्यथा बड़ी जनहानि भी हो सकती थी।
आरंभिक जांच में सामने आया कि किसी ने पाईप लाईन का वाल्व खुला छोड़ दिया था। घटना साढ़े दस और पौने ग्यारह बजे के आस पास बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन को सूचना मिली कि आईटीआई के पास में स्थित सरस डेयरी प्लांट में अमोनिया का रिसाव हुआ है। इस पर एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। इसी बीच बासनी से भी एक गाड़ी वहां रवाना की गई।
बताया जा रहा है कि किसी ने वाल्व को खुला छोड़ दिया था, इससे गैस रिसाव और दुर्गंध आने पर अफरातफरी मच गई। दमकल की गाडिय़ां पहुंचने तक वाल्व को बंद कर दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।