Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'आम' ने पूरे परिवार को पहुंचाया अस्पताल - Sabguru News
Home Headlines ‘आम’ ने पूरे परिवार को पहुंचाया अस्पताल

‘आम’ ने पूरे परिवार को पहुंचाया अस्पताल

0
‘आम’ ने पूरे परिवार को पहुंचाया अस्पताल
food poisoning : a family hospitalized after eating mango
food poisoning : a family hospitalized after eating mango
food poisoning : a family hospitalized after eating mango

जोधपुर। जिले के बाप क्षेत्र के सावरागांव में आम खाने से एक परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए तथा उन्हें उल्टी-दस्त प्रारंभ हो गई।

सावरागांव निवासी सुगनाराम सुथार के परिवार के सात सदस्य अचानक बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि इन सभी ने सुबह आम खाए थे। इसके बाद उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत होना शुरू हो गई। शाम होते-होते उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ गया।

इस पर ग्रामीण निजी गाडिय़ों में डालकर सभी मरीजों को सीएचसी बाप लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। सीएचसी बाप के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सोलंकी ने बताया कि उल्टी-दस्त होना मौसम का असर है।

यह हुए बीमार: वसुंधरा (8), बरजुदेवी (60), ज्योति (19), रूखीदेवी (40), सुशीला (35), धनी (8) व हीना (10) को उल्टी-दस्त हुई। इन सभी का उपचार किया गया।