अजमेर। भाजपा शासन में पेट्रोल-डीजल के भाव मनमर्जी से बढाए जाने के खिलाफ मंगलवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस की ओर से अजब तरह से विरोध जताया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो शब्बीर खान के नेतृत्व में दो बैलगाडियों के साथ डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।
इनमें से एक बैलगाडी पर मोदी सरकार के पुतला बनाकर रखा गया। दूसरी बैलगाडी पर कार्यकताओं द्वारा सन्देश प्रदर्शित किए गए थे कि किस तरह मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पेट्रोल व डीजल के भावों में निरन्तर बढोतरी किए जा रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इसी तरह लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढोतरी होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब आम जनता को बैलगाडी और साईकिल करनी पडेगी या पैदल ही चलना पडेगा।
यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है की अगर पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई बढोतरी वापस नहीं ली गई तो इसी तरह से विरोध जताया जाता रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में शब्बीर खान, राकेश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष शैलेन्द अग्रवाल, मो आजाद खान, रशीद खान, लोकश शर्मा, मनीष सेन, अहमद हुसैन, सर्वेश्वर शैली, रहीम खान, राकेश टेपन, रूपेश कुमार, पवन ओड, योगश टेबाणा, शमसुदीन खान, असलम खान, कुलदीप सिंह, मनीष चौरसिया, लक्ष्मण परिहार, नुरआलम खान, अभिषेक सैमसंग, लक्की जोनवाल, मनोज भगत, हरशीद बनर्जी, मनोज पारिहर, मुकेश खींची, राकेश माली, बादशाह शेख, मनोज सेन, राजकुमार बकोलिया, विपुल, असलम कुरैशी, हिमांशु शर्मा, नुर आलम , कलीम कुरैशी, डा. प्रखर, अक्षित कुमार, सद्दाम हुसैन, विक्रम रावत, अब्दुल शमी, समशुदीन, तूफ़ान सिंह, सुमित दुलगज, विवेक चौहान, रणजीत सारसर, अशोक गुर्जर, अभिषेक खाती, यश चौधरी, राजकमल रावत, मनोज सेन, राजकुमार बाकोलिया, विपुल शर्मा, दीपक कुमार, राजीव जयपाल, सुदीप सिंह, प्रदीप पुनित ठाकुर, प्रिन्स, कमल, नरेन्दर, संजय, राजु भाई, भवानी,महेश, राहुल, सनी,करन, दिनेश, अमित, पंकज, रणवीर, गौरव, राहुल रावत, राहुल भटट आदि मौजूद थे।