वलसाड। वलसाड के स्टेट बैंक में से गत फरवरी मास में अहमदाबाद की मुख्य शाखा में कुलल 38 करोड़ 39 लाख रुपए भेजे गए थे। वहां से पांच सौ की 1 नोट और एक हजार की 2 नोट जाली निकलने पर वलसाड बेक में वापस भेजी। सइ संबंध में वलसाड बैंक के केशियर ने थाने मे मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर के आवाभाई स्कूल के पास स्थित वलसाड स्टेट बैंक की मुख्य शाखा ने गत 17 फरवरी को बैंक से कूल 38 करोड़ 39 लाख रुपए अहमदाबाद की स्टेट बैंक में जमा कराए थे। वहां से जांच करने के दौरान पता चला कि जमा की गई रकम में से पांच सौ रुपए 1 नोट और हजार के 2 नोट जाली हैं। अहमदाबाद से तीनों नोट यानी 2500 रुपए वापस भेजे गए।
इन नोटों के साथ सिटी थाने के केशियर राजेश लक्षमण ने सिटी थाने में जाली नोटों का मामला दर्ज कराया है। सिटी थाने की पुलिस ने 2500 रुपए के जाली नोट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि वलसाड की हर बैंक में केशियर के पास जाली नोट पहचाने के साथ नोटों की गिनती करने की मशीन भी रखी गई है। कोई भी ग्राहक रुपए जमा कराने आए तो नोट मशीन मे डाल कर गिनने के साथ नकली होने पर अटक जाती है। इसके बावजूद जाली नोट जमा होना बैंक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।