नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केरल में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार यह एफआईआर एक इमारत से जुड़़े निर्माण के मामले में दर्ज की गई है।
बिल्डर का आरोप है कि जिस राजीव गांधी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन सोनिया गांधी ने स्वयं वहां जाकर किया था, उसके निर्माण का बकाया पैसा उसे अभी तक नहीं मिला है।
अपनी शिकायत में हेदर कन्सट्रक्शन मैनेजिंग पार्टनर राजीव ने आरोप लगाया है कि उन्हें तिरुवनंतपुरम में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए ठेका दिया गया था जबकि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि उनके पास अब इस परियोजना के लिए पैसे नहीं है।
सोनिया गांधी ने अक्तूबर, 2005 में संस्थान का उद्घाटन किया था और केपीसीसी को इसका निर्माण पूरा कराने की जिम्मेदारी दी थी। केरल में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रदेश ने इसका निर्माण कार्य रोक दिया। इसके बाद ठेका प्राप्त कंपनी ने रकम का भुक्तान न करने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं खिलाफ प्राथमिकी दायर करा दी है।
हेदर कन्सट्रक्शन कंपनी भुगतान के मामले को लेकर सोनिया गांधी, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीएम सुधीरन और नेता विपक्ष रमेश चेन्नीथला और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ आदालत जाएंगे। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है।
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलेपमेंट स्टडीज एक संस्थान है। यह 20 करोड़ का प्रॉजेक्ट था, जिसका एक छोटा सा हिस्सा (करीब 2 करोड़) रुपए बकाया है।