मुंबई। अभिनेत्री काजल अग्रवाल का कहना है कि वह हिंदी फिल्मों में अपने करियर की धीमी रफ्तार के लिए तैयार हैं क्योंकि वह अन्य भाषाओं में भी फिल्में कर रही हैं।
काजल की पहली चर्चित फिल्म 2011 में प्रदर्शित ‘सिंघम’ थी जिसमें अजय देवगन नायक की भूमिका में थे। इसके बाद वह 2013 में अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ में दिखीं। तीन साल बाद उनकी तीसरी हिंदी फिल्म ‘दो लब्जों की कहानी’ प्रदर्शित हो रही है जिसमें रणदीप हुडा सहकलाकार हैं।
फिल्मों में इतना अंतराल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं तीनों तमिल, तेलुगू और हिंदी सिनेमाओं के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास कर रही हूं।
करियर धीमा होना स्वभाविक है क्योंकि मैं एक ही समय तीनों उद्योगों में नहीं काम कर सकती। 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने बॉलीवुड करियर से खुश हैं। दीपक तिजोरी निर्देशित फिल्म 10 जून को प्रदर्शित हो रही है।