भोपाल/इंदौर। प्रदेश के इंदौर में लापरवाही के कारण जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखे बच्ची के शव को चींटियां द्वारा खा जाने के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस पूरे प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस घटना पर डीन, कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट का ब्योरा मांगा है।
गौरतलब है कि यहां कुछ दिन पहले ही एक मासूम बच्ची को टीका लगने के कारण तबियत खराब हो गई थी जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किन्तु डाक्टरों की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई थी।
नवजात के माता-पिता डॉक्टरों के सामने पोस्टमॉर्टम जल्द करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। जब तक बच्ची के शव में चींटिया लग चुकी थी। जब उन्होंने हंगामा किया तब शव दूसरे सरकारी अस्पताल भेजा गया तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम हुआ था।