रोम। इटली सुरक्षाबल की ओर से आज जारी की गई एक विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि यहां तटरक्षक बलों ने भू-मध्यसागर में 15 नौकाओं से कुल 2 हजार प्रवासियों की जान बचाई है। वहीं उसे प्रवासियों के दो शव भी बरामद हुए हैं।
इटली तटरक्षकों ने बताया कि यूरोपीय संघ की सीमा एजेंसी फ्रंटेस्क’ की गश्ती नौका ने प्रवासियों के दो शव बरामद किए। जबकि पहले बुधवार को भू-मध्यसागर से इटली तटरक्षकों ने 1 हजार 81 प्रवासियों को बचाने में सफलता प्राप्त की थी।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के साए से निजात पाने एवं अन्य कारणों के कारण कई देशों से लोगों का पलायन जारी है, जिसके चलते जनवरी से लेकर अब तक लगभग 2 लाख 90 हजार से अधिक लोग यूरोप पहुंचे चुके हैं।