Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राज्य सभा : मतदान प्रारम्भ, क्रास वोटिंग पर सुभाष चंद्रा की उम्मीद - Sabguru News
Home Breaking राज्य सभा : मतदान प्रारम्भ, क्रास वोटिंग पर सुभाष चंद्रा की उम्मीद

राज्य सभा : मतदान प्रारम्भ, क्रास वोटिंग पर सुभाष चंद्रा की उम्मीद

0
राज्य सभा : मतदान प्रारम्भ, क्रास वोटिंग पर सुभाष चंद्रा की उम्मीद

votचंडीगढ। राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग शुरू हो गई है। 2 सीटों के लिए हो रही वोटिंग में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि एक सीट पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का चुना जाना तय है, वहीं दूसरी सीट पर 2 आजादी दावेदारों में बड़ा मुकाबला होगा।

बीजेपी ने आजाद उम्मीदवार सुभाष को समर्थन दे रखा है, जबकि कांग्रेस ने इनेलो के आजाद उम्मीदवार आरके आनंद को समर्थन देने की घोषणा कर रखी है। सुभाष चंद्रा को अब क्रास वोटिंग का सहारा है। वोटों के गणित के हिसाब से 90 में जीत के लिए प्रत्याशी को अब 31 वोट पहली वरीयता के चाहिए होंगे।

भाजपा के पास निर्दलीय और एक बसपा विधायक समेत 53 वोट हैं। इनमें से 31 वोट चौधरी बीरेंद्र सिंह को मिलने के बाद 22 वोट बचते हैं। उसे जीत के लिए 9 वोटों की जरूरत है।

जबकि एडवोकेट आर.के. आनंद के पास अब जाहिरा तौर पर इनेलो के 19, अकाली दल का 1 और कांग्रेस के 17 (दो हजकां) यानी कुल 37 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

उप्र: राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए सुबह नौ बजे मतदान की शुरू हो गया। सुबह से ही भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा के धुरंधरों की नजर 11 सीटों पर खड़े 12 प्रत्याशियों पर है। जानकारी हो कि राजधानी के विधानसभा के तिलक हाल में सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम चार बजे तक चलेगा।

इसके बाद शाम पांच बजे के बाद मतगणना आरम्भ होगी। राज्यसभा के लिए विभिन्न दलों से कुल बारह उम्मीदार खड़े है और प्रत्येक उम्मीदवार को 34 मतों पर जीत मिलेगी। इसमें भाजपा की एक और बसपा की दो सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है।

सूत्रों की मानें तो विधान परिषद चुनाव में क्रास वोटिंग से हैरान राजनीतिक दलों की राज्यसभा की मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर है और आने वाले परिणाम के लिए सभी की उत्सुकता बनी हुई है।