लखनऊ। शहर में इमामबाड़ा के सामने शनिवार की रात को सांवरें एलबम की शूटिंग चल रही थी, जब कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
सांवरें की शूटिंग कर एक्टर कुणाल पर ईंट पत्थर से हमला किया गया, इसमें उन्हें चोटें आ गई। शूटिंग टीम ने कुणाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस बाबत जानकारी दी।
बता दें कि चौक थाना क्षेत्र में आने वाले बड़े इमामबाड़ा के सामने शनिवार की रात आठ बजे के करीब पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के एलबम सांवरें की शूटिंग चल रही थी।
वहां से गुजर रहे कुछ लोगो ने देखा और विरोध किया, जब उन्हें मना किया गया तो कुछ मिनटों में वहां भारी भीड़ पहुंची और ईंट पत्थर चलाने लगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी ने होने के कारण भीड़ बेकाबु हो गयी और शूटिंग रोकनी पड़ी। इस दौरान एक्टर कुणाल सहित तीन लोगों को चोटे आयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने घटना के संदर्भ में बताया कि कुणाल के हाथ पर चोट है और उसका उपचार हो गया है। हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस से शूटिंग के लिए कोई सुरक्षा नही मांगी गयी थी। बड़ा इमामबाड़ा के बाहर शूटिंग की अनुमति भी नही ली गयी है।