लंदन। हार्ट सर्जरी कराने के बाद लंदन में आराम कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने शनिवार को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स आए। प्रिंस चार्ल्स ने नवाज शरीफ के लंदन स्थित घर में उनकी सेहत का हाल पूछा और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना से शहद भेंट की।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की ट्वीट के अनुसार प्रिंस चार्ल्स प्रधानमंत्री के लिए जो शहद लेकर आए, वह शाही आवास के क्लेरेंस हाउस बगीचे से एकत्र किया गया था।
प्रधानमंत्री को शहद देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा, क्योंकि पाकिस्तान को उनकी जरूरत है।
चाल्र्स ने नवाज को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की ओर से भी शुभकामनाएं दीं। मरियम ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चार्ल्स का शहद लाने के लिए शुक्रिया अदा किया और उन्हें बताया कि पैगंबर मुहम्मद ने कहा है कि शहद में चिकित्सीय गुण होते हैं।
शरीफ को लंदन में सफल ओपन हार्ट सर्जरी के बाद सात जून को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। यह पांच वर्षों में नवाज का हृदय का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है।