Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मधुसूदन मिस्त्री की छुट्टी, गुलाम नबी आजाद बने यूपी कांग्रेस के प्रभारी - Sabguru News
Home Headlines मधुसूदन मिस्त्री की छुट्टी, गुलाम नबी आजाद बने यूपी कांग्रेस के प्रभारी

मधुसूदन मिस्त्री की छुट्टी, गुलाम नबी आजाद बने यूपी कांग्रेस के प्रभारी

0
मधुसूदन मिस्त्री की छुट्टी, गुलाम नबी आजाद बने यूपी कांग्रेस के प्रभारी
congress reshuffle : ghulam nabi azad incharge of UP
congress reshuffle : ghulam nabi azad incharge of UP
congress reshuffle : ghulam nabi azad incharge of UP

लखनऊ। कांग्रेस आलाकमान ने 2017 विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को हटाकर उनके स्थान पर गुलाम नबी आजाद को प्रदेश प्रभारी बनाया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश का कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। इससे पहले राहुल गांधी की कोर टीम के सदस्य कहे जाने वाले मधुसूदन मिस्त्री प्रदेश के प्रभारी थे।

वहीं गुलाम नबी आजाद को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का महासचिव भी नियुक्त किया गया है। अब प्रदेश अध्यक्ष की बारी काफी दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल होने वाला है। जिसमें प्रदेश प्रभारी से लेकर अध्यक्ष तक और उसके नीचे की पूरी टीम को नए सिरे से गठित किया जाएगा।

जिसकी शुरूआत कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद के साथ कर दी है। अब अगलना नम्बर प्रदेश अध्यक्ष का है।
सूत्रों की मानें तो मुस्लिम को प्रभारी बनाने के बाद अब किसी ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। इसमें प्रमोद तिवारी और जितिन प्रसाद के नाम पर मंथन चल रहा है।

प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश में सात बार लगातार विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता के अलावा वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जितिन प्रसाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर जीतेन्द्र प्रसाद के पुत्र हैं। केन्द्र की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं। राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं।