चडीगढ। हरियाणा के योग एवं आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक मजबूती की ओर ले जा रहे हैं और उन्होंने देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने व विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने में सफलता हासिल की है।
स्वामी रामदेव ने परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन योग साधकों, प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को योग का प्रशिक्षण दिया।
स्वामी रामदेव ने परेड ग्राउंड में योग साधकों को प्रोटोकॉल के अनुसार योग का प्रशिक्षण भी दिया। सोमवार को दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज भी उपस्थित थे।
स्वामी रामदेव ने कहा कि मोदी ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान न तो कुछ गलत किया है और न ही किसी के खिलाफ गलत बोला है। वे देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित होंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक बड़े कार्यों को आगे बढ़ाया का कार्य किया है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की महत्ता को समझते हुए इसे दुनिया में पहचान दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे यूएनओ द्वारा शीघ्र ही मंजूरी प्रदान कर दी।
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के 195 देशों में लोगों ने योग कार्यक्रमों में भाग लिया। इस बार दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी पूरे विश्व में 21 जून को और अधिक देशों में इस योग उत्सव मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति व्याधिमुक्त होता होकर समाधियुक्त होता है। योग से पुरूष से महापुरूष बनता है। योग हमारे भीतर के देवत्व को जागृत करता है तथा यह सामान्य चेतना से दिव्यता की ओर ले जाता है। जीवन बहुत छोटा है इसलिए समय बर्बाद न करके, किसी बड़े उद्देश्य के लिए राष्ट्र निर्माण में कार्य करें।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक लतिका शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. महापात्रा, सुनील गुलाटी, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार, उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल, पुलिस उपायुक्त अनिल धवन व जिला प्रशासन के अधिकारी, पतंजलि के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य तथा मंडल प्रभारी प्रेम आहूजा सहित हजारों लोगों ने योग किया।