नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवहन मंत्रालय छोड़ने की पेशकश को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को परिवहन मंत्रालय भी सौंप दिया है।
इससे पहले गोपाल राय ने गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात कर परिवहन मंत्रालय छोड़ने की पेशकश की थी। गोपाल राय ने कहा था कि मेरी स्पाइनल इंजरी का तीन महीने इलाज चलेगा इसलिए मुझे अपने काम का काम का बोझ कम करने की ज़रूरत है, डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने सीएम से अपनी ज़िम्मेदारी कम करने के लिए कहा है।
हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में इस फेरबदल की वजह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रीमियम बस घोटाले में घिरने, परिवहन मंत्री के तौर पर गोपाल राय द्वारा दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति में सुधार न कर पाना, कथित ऑटो परमिट घोटाला को माना जा रहा है इसलिए उन्होंने एक बड़ा मंत्रालय छोड़कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है।
वहीं, सत्येंद्र जैन के पास पहले से ही स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग हैं। ऐसे में परिवहन मंत्रालय मिलने के बाद वह दिल्ली सरकार में तीसरे नम्बर के मंत्री बन गए हैं। फिलहाल गोपाल राय के पास श्रम, रोजगार, विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण विभाग बने रहेंगे।