ब्यावर। श्री रामकथा महोत्सव समिति की बैठक बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित हुई। हंसराज शर्मा व बुधराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की चर्चा की गई।
विजय तंवर ने बताया कि जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर धर्मधरा ब्यावर में बीते 6 साल से विशाल रथयात्रा निकाली जा रही है। इस साल भी 6 जुलाई को जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। गाजे-बाजे और भजन मंडलियों के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में रामायणजी की पोथी यात्रा भी शामिल रहेगी।
मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि यह शोभायात्रा जोधपुर के संत गौवत्स राधाकृष्णजी महाराज के सानिध्य में निकाली जाएगी। रथयात्रा आयोजन को सफल बनाने के लिए पं.मुकुंदशरण दाधीच, विजय तंवर, नितेश गोयल, कैलाश मूंदड़ा, अविनाश गर्ग, बालकिशन सोनी, नरेंद्र झंवर, नटवर अरोड़ा, मोनू अरोड़ा, सुमित्रा जैथल्या, कौशल्या फतेहपुरिया, मनीषा गर्ग, गंगा सोनी, सुगना तंवर को संयोजक नियुक्त किया गया है।
रथयात्रा दोपहर 2 बजे गोपालजी मोहल्ला मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अजमेर रोड स्थित मोतीमहल गार्डन कथास्थल पहुंचेगी। यहां कथावाचक रामकथा महात्मय बताकर कथा का शुभारंभ करेंगे। शोभायात्रा में आकर्षक भव्य रथ, भजन मंडलियां, इस्कॉन भक्तों सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्वालु शामिल होकर रथ खींचने का पुण्य लाभ लेंगे।
बैठक में अजय मोदी, महेंद्र सलेमाबादी, नटवर अरोड़ा, तेजनारायण व्यास, हेमंत कुमावत, अमित बंसल, गोपाल वर्मा, हरी तंवर, नटवर पाराशर, बालकिशन सोनी, कौशल्या फतेहपुरिया, मंजू गर्ग, पुष्पा अरोड़ा, नरेंद्र झंवर, भरत मंगल, कपिल वैष्णव, राधे भार्गव, विक्रम चौहान, मोनू अरोड़ा, राजकुमार टांक, कालू महावर, राजाराम सहित कई सदस्य शामिल हुए।